गुरुवार, 25 अप्रैल 2013

तू उस रोज़.......


ऐ काश यूँ ही होता,
तू उस रोज़ ना आता,
ना आँखों में वो बात होती,
ना दिल यूँ बेचैनियों से भर जाता।

ऐ काश के यु होता,
तेरे इक स्पर्श ने मेरा रोम-रोम ना महकाया होता।

ऐ काश की यु होता,
तूने दोबारा कभी ना मिलने का वादा किया होता।

ऐ काश की यु हुआ होता,
के तू इक बार आ कर फिर कभी ना गया होता।

ऐ काश की यु होता,
के तू मुझे मुझ से ही चुरा लेता,
और बस सदा के लिए अपना बना लेता।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें