रविवार, 28 नवंबर 2021

पांच सबसे उपयोगी वेबसाइट

 

बच्चो और बड़ो दोनों के काम की पांच ऐसी वेबसाइट, जो आपको अपने बच्चो का होम वर्क करने में भी मदद करेंगीं। आज कल जब बच्चे घर से ही क्लासेज कर रहे है और होम-वर्क करने पर भी तरहं-तरह के सवाल पूछते हैं, तो उस समाये ये वेबसाइट आपके बहुत काम आ सकती है। 

उपयोगी होने के साथ-साथ ये वेबसाइट बहुत से दिलचस्प तथ्ये भी प्रदान करती हैं, आप खुद ही जान जायेगें।  



ये वेबसाइट हैं :

1. www.mathway.com : यह वेबसाइट स्टूडेंट्स (students) के लिए बहुत गई उपयोगी साइट (sites) है। इस वेबसाइट के ज़रिये छात्र अलजेब्रा (बीजगणित) ही नहीं बल्कि कलन  (Calcus) और रसायन विज्ञान (chemistry) के प्रोब्लेम्स को भी क्रमशय हल करती है। किसी भी गणित के सवाल को step by step हल करता है, जिससे समझने में भी आसानी होती है। ये वेबसाइट स्टूडेंट्स (students) और उनके माता - पिता के लिए उपयोगी साइट है।  

2. www.myfridgefood.com : जब भी माँ पूछती हैं 'क्या बनाऊ आज' तो बच्चों का यही उत्तर होता है 'कुछ भी' अब माँ कहाँ जाये क्या बनाये। तो यह साइट मम्मी लोगो के लिए  बहुत ही उपयोगी और दिलचस्प वेबसाइट है, आपके फ्रिज या रसोई में क्या सामग्री है, बस इतना ही आपको इस साइट को बताना है और फिर ये साइट आपको ये बता देगी की आप क्या बना सकते है। तो अब जो भी सामग्री आपकी रसोई में है वो आप इस वेबसाइट पर बानी सूची में डाल दे और यह वेबसाइट आपको एक नयी डिश बनाने की विधि तुरंत ही बता देगी।

3. www.thetruesize.com : अगर आपको किसी भी देश का वास्तविक आकर जानना है तो ये वेबसाइट आपके लिए है, आप इस वेबसाइट पर किसी भी देश का वास्तविक आकर जान सकते हैं और दो से तीन देशों के आकर को तुलना भी कर सकते हैं। 

4. www.innerbody.com : यह वेबसाइट आपको मानव शरीर रचना विज्ञान को पड़ने और समझने में मदद करता है। बच्चो को पढ़ाने और आसानी से समझाने का काम इस  वेबसाइट की मदद से किया जा सकता है। यह वेबसाइट मानव शरीर की  विभिन प्रणालियों और खंडो का अध्ययन करने के लिए एक आसान तरीका है। Digestive System, Nervous System व् Endocrine System व् अन्य मानव शरीर की प्रलाणियों के बारे में गहन अध्ययन कर सकते हैं, और बच्चो को भी विस्तार से समझा सकते हैं।  


 

5. www.screamintothevoid.com : कभी मन जब उदास या परेशान होता है तो चिल्लाने का बड़ा मन करता है।  अगर आपका भी मन कभी - कभी चिल्लाने का करता है तो ये वेबसाइट आपके लिए है।  वर्तमान में आप क्या महसूस कर रहे है बस इस वेबसाइट पर टाइप करे और नीचे दिए स्क्रीम (SCREAM) बटन को क्लिक (click) कर दें बस अपने मन की भड़ास निकल दे सारी की सारी। कभी - कभी जब कुछ करने का मन नहीं करता तो यही करके देख लें।

तो आप भी लोग-इन कर के देखें। और भी बहुत सी ऐसी वेबसाइट हैं जो हमारी रोज़ की ज़िन्दगी हमारी मदद कर सकती हैं। बस उन्हें कैसे खोजना है ये सीखना है, सोशल साइट्स को छोड़ आप भी नयी और मज़ेदार साइट्स की खोज में लग जाये और अपना ज्ञान बढ़ाएं।  



3 टिप्‍पणियां: