सोमवार, 7 जुलाई 2025

जो रंग न चढ़ा हो

 

जो बिछड़ गया  वो अब भी  दिल के किसी कोने में रहता है


जो रंग चढ़ा हो

वही सबसे हसीं लगता है

अपना आप किसे अच्छा लगता है  

💛🩷

जो बिछड़ गया

वो अब भी

दिल के किसी कोने में रहता है

और आज भी वो

अपना-सा ही लगता है

💛🩷 

और जो पास है

वो अपने से

ही दूर लगता है 

🎕💮🎕

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें