जो रंग न चढ़ा
हो
वही
सबसे हसीं लगता है
अपना
आप किसे अच्छा लगता
है
जो बिछड़ गया
वो अब भी
दिल
के किसी कोने में
रहता है
और आज भी वो
अपना-सा ही लगता
है
और जो पास है
वो अपने से
ही दूर लगता है
🎕💮🎕
'हिंदी कवितायेँ 'और कुछ 'हिंदी कहानियाँ' सपनो में गुज़र रही है ज़िन्दगी, ख्यालो में बना रखा है हमने अपना घर, दिल की बात को शब्दों की माला में पिरोते रहना, बस इतना ही बना रखा है हमने अपना दायरा, जीने के लिए बस जो ज़रूरी है उतने में ही समेट रखा है हमने अपना जहां। 'Hindi Poems' and some 'Hindi Stories'
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें