मंगलवार, 9 सितंबर 2025

अजीब-सी उलझन


एक अजीब-सी उलझन है,
क्या मैं खुद से अनजान हूँ
या अनजान हैं सब मुझसे?
 
एक अजीब-सा ख़याल है,
कि मैं नाराज़ हूँ खुद से
या सब नाराज़ हैं मुझसे?
 
एक अजीब-सा एहसास है,
कि मैं खुद से तन्हा हूँ
या किसी की बेरुखी
सबसे तन्हा कर गयी मुझे

कि मैं खुद से तन्हा हूँ या किसी की बेरुख़ी मुझे सबसे तन्हा कर गई है?

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें