'आज और अभी, क्या हो रहा है, क्यों है इतना मुश्किल जीना, अभी, इस लम्हें में रहना और भी मुश्किल है, क्यों है ऐसा, एक काम करो तो दूसरा याद आ जाता है, और दूसरा काम करूँ तो पहला वाला अधूरा रह जाता है, अभी वाले लम्हें से आने वाले लम्हें की फ़िक्र क्यों रहती है, सोचती हूँ तो लगता है एकाग्रता की कमी है, थोड़ा Meditation करना होगा, मन को एकाग्र करने के लिए ........
और ...........
ये है क्या, बस प्रेम ही तो है, कोई अपना हो न हो पर प्रेम का एहसास ....... प्रेम का एहसास कभी नहीं छोड़ता, थोड़ी देर के लिए कभी-कभी दुनियादारी में कहीं भटक जाता है, पर फिर लौट आता है, बस ज़रा सी दस्तक और एहसास बस उछलने और मचलने लग जाते है, कोई अपना हो न हो, पर एहसास उसके आने के एहसास से ही मचलने लग जाते है, आने वाले पलों में बिखरने वाली महक से ही महकने लग जाता है, अजब है प्रेम की कहानी ........ शायद इसे ही Sel Love कहते हैं, और अगर खुद से इतना प्यार है तो किसी और के होने का एहसास क्यों रहता है .........
और...........
अब ये उम्र, न जाने कहाँ जाने की जल्दी है इससे, बस बढ़ती ही जा रही है, कहाँ जाना है ? कौन है जो तुम्हारा इंतज़ार कर रहा है ? ठहरो, रुको, देखो तो सही, कितना हसीं है मौसम यहाँ का, ये नज़ारें और ये फ़िज़ाएं, सोचो क्या जल्दी है इनको छोड़ जाने की, ठहर तो सही उम्र, अभी कुछ और कहानियां लिखे देने दे, अभी कुछ और किस्सों से जुड़ जाने दे, अभी किसी की परछाइयों में छुपना बाकी है, अभी रोम-रोम में थोड़ी और कहानियां लिखनी हैं, अभी किसी की महक से और महकना है......
उम्र बढ़ने पर होने वाले एहसास हैं ये सब, जब दिल के अरमान तो हैं पर, अरमानो की कोई तस्वीर नहीं बन पाती, गए हुए दिनों फिर से जीने का एहसास, आने वाले दिनों का डर बढ़ाता रहता है
अगले-पिछले जन्मो का नहीं पता पर अब लगता है, कम से कम पता होता दो जन्म मिलेंगें, तो उस 2nd chance के सहारे, हर गलती कर के देख लेते, दिल की थोड़ी और सुन लेते !
#hindiblog
#hindi