💖💗💕
मोहब्बत
होने पर
हर लम्हा हर बात
बेमाना लगती है
हर लम्हा हर बात
बेमाना लगती है
पर
, गीले-शिकवों में
यही मोहबत
हर लम्हें को
अल्फ़ाज़ दे देती है
यही मोहबत
हर लम्हें को
अल्फ़ाज़ दे देती है
अजब
दास्तान है
इस मोहब्बत की
इस मोहब्बत की
अपना
बनाने पर
लम्हों से अल्फ़ाज़ छीन
लेती है
और बेगाना कर देने पर
हर लम्हे को
अल्फ़ाज़ दे जाती है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें