मंगलवार, 7 दिसंबर 2021

10 सर्वश्रेष्ठ आभासी यात्रा साइटें-best virtual travel sites


क्रोना कल में 2021 साल बस यूँ ही गुज़र गया।  

  • ऑनलाइन क्लासेज 
  • ऑनलाइन स्कूल
  • ऑनलाइन टूशन 
  • ऑनलाइन कॉलेज 
  • ऑनलाइन ऑफिस 
  • ऑनलाइन योग क्लासेज 
  • ऑनलाइन बेकरी/केक क्लासेज
  • ऑनलाइन म्यूजिक क्लासेज 
  • ऑनलाइन शादी 
  • ऑनलाइन जन्मदिन पार्टी 
  • ऑनलाइन दोस्तों से गुफ्तगू 
  • ऑनलाइन संगीत समारोह 
ऑनलाइन प्यार, तकरार, बस यूँ ही साल गुज़र गया, न जाने गर्ल फ्रेंड और बॉय फ्रेंड्स का क्या हुआ होगा। प्यार - वयार, छुप-छुप कर मिलना, घर वालों को झूठ बोल कर घर से निकलना, क्रोना ने सब बदल कर रख दिया। अच्छा हुआ या बुरा हुआ ये सब तो पता नहीं, पर कुछ बहुत अच्छा सा हुआ, क्या अच्छा हुआ - जहाँ हम जाने की सोच भी नहीं सकते थे, या कहें की बहुत पैसे लगते थे जहाँ जाने के लिए अब वहां घूमना संभव सा हो गया।  घर बैठे बहुत ही कम पैसों में अब कहीं भी घूमा जा सकता है, ये सब संभव हो पाया है 'आभासी यात्रा' (Virtual Tours) के द्वारा।

क्रोना ने न जाने कितने बिज़नेस ठप कर दिए, कई नौकरियां भी चली गयी। 'टूर गाइड्स' (Tour Guides) की तो जैसे आमदनी ही बंध हो गयी, क्यूंकि कोई घूमने नहीं जाता तो टूर गाइड का काम भी नहीं रहा। सो ऐसे में 'आभासी यात्रा' (Virtuak Tours) एक वरदान साबित हुई है टूर गाइड्स (Tour Guides) के लिए।  

कुछ ऐसी वेब्सीटेस हैं जिस पर आप लोग-इन करके आप घर बैठे ही दुनिया के किसी भी देश, शहर, नगर यहाँ तक किसी भी गली और कूचे में घूम सकते हैं। अमरीका के रेड वुड्स, ग्रैंड कैनियन या फिर अफ्रीका के जंगल हो या फिर दिल्ली का चांदनी चौक या फिर केरल का समुन्द्र किनारा हो या कन्याकुमारी हो सब जगह हम घर बैठे ही घूम सकते हैं।  इनमें कुछ ऐसे टूर हैं जो आप काम पैसों में ही जा सकते हैं। 
ऐसी कुछ साइट्स हैं :


1. https://earth.google.com/web/


2. https://britishmuseum.withgoogle.com/  इस वेबसाइट पर आप ब्रिटिश म्यूजियम घर बैठे देख सकते है।  

3. https://www.thechinaguide.com/destination/great-wall-of-china इस वेबसाइट पर आप Great wall of China  घूम सकते हैं। 

4. https://www.airpano.com/360photo/Taj-Mahal-India/  इस वेबसाइट पर आप ताज महल का भ्रमण कर सकते हैं। 

5. https://www.georgiaaquarium.org/webcam/jelly-webcam/   इस वेबसाइट पर समुन्द्र के अंदर घूम सकते हैं।  

तो आप कहाँ - कहाँ घूम कर आये जरूर बताईगा।  


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें