सोमवार, 10 मार्च 2025

ज़िंदा - ज़िंदा सा


अपनी खुशबु से महका दो मुझको 

कि आज कुछ होश-होश सा लग रहा है मुझको 

एक बार फिर अपने प्यार में डूबा दो मुझको 

कि ना जाने क्यूँ खुद से ही बेगाना सा लग रहा है मुझको 

बस आज अपने प्यार से दीवाना बना दो मुझको 

की ना जाने क्यों तन्हां-तन्हां सा लग रहा है मुझको

बस आज मुझको, मुझ से ही चुरा लो 

की ना जाने क्यों ज़िंदा - ज़िंदा सा लग रहा है मुझको

#hindiblog
#kahaanikaar

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें