सोमवार, 25 अगस्त 2025

एक आहट सी

एक आहट सी हुई
और
एक दिल तक जा पहुंची
💞💞

सुनो
सुनी - सुनाई बात पर यकीन नहीं करते
आहटों को आवाज़ नहीं समझ लिया करते

💟💟💟

एक उम्र है मेरी
और
तुम्हारी भी, अब
इस उम्र
कुछ गलतियां नहीं करते
👉💗👈

आहटों को
बस
कुछ, कहीं सुना तो था
समझ कर 
बस ,नज़र अंदाज़
कर देते है

https://www.instagram.com/reel/DNxCaYe3vbD/?igsh=MTBudjNlYzdzZWQ0ag==

रेत पर लिखा
अफ़साना समझ
इसे खुद ही
मिटने देते हैं 

सुनो  सुनी - सुनाई बात पर यकीन नहीं करते  आहटों को आवाज़ नहीं समझ लिया करते

सुनो
सुनी - सुनाई बात पर यकीन नहीं करते
आहटों को आवाज़ नहीं समझ लेते
 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें