जी लो और जीने दो की,
क्यूंकि अब तो मैं भी,
थक चूका हु,
ज़िन्दगी का भोझा डोते-डोते,
जी लो और जीने दो
ज़िन्दगी का भोझा डोते-डोते,
जी लो और जीने दो
क्यूंकि अब तो मेरा भी,
मुखोटा छलनी-छलनी हो गया है,
जी लो और जीने दो ,
क्यूंकि अब तो मेरे दिल को,
सीने वाला सूत्र भी,
कतरा- कतरा हो छुका है,
जी लो और जीने दो ,
क्यूंकि अब तो मेरा जिस्म भी,
तार -तार हो छुका है.
जी लो और जीने दो की ज़िन्दगी है जीने के लिए ,
ना जाने कब वो घड़ी आ जाये की ,
ना मैं रहू , ना तुम रहो ,
बस हम्हारे बीच की ये रंजिशे ही ,
वीरान दीवारों से सर टकराती रह जाये .
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें