बुधवार, 10 नवंबर 2021

लोककथा - अलसायोनि और सिस्क्स (Alcyone and Ceyx)

 

कई लोक कथाएं और मिथक हैं जो प्यार के इर्द - गिर्द घूमती हैं, रोमियो - जूलिएट, हीर - राँझा, शीरी - फरहाद, बहुत सी कहानियां हैं, दुनिया के बड़े से बड़े और छोटे से छोटे सभी देशों में बहुत सी प्रेम कहानियाँ हैं। एक कहानी ये भी है की :  

यह कहानी ग्रीक परौराणिक कथाओं में से है :

अलसायोनि और सिस्क्स (Alcyone and Ceyx (Aslisiyoni and Saex)


ग्रीक पौराणिक कथाओं में त्रकिस (Trachis) नाम का एक शहर था और अलस्योनी (Alcyone) और सिक्स (Ceyx) वहां के राजा और रानी थे। वे एक दुसरे से इन्तेहाँ प्रेम करते थे, और उनके इस इन्तेहाँ प्रेम को देख कर देवता और मनुष्ये दोनों उनके रिश्ते की प्रशंसा करते थे।



दिन गुज़रते गए, धीरे - धीरे उनकी प्रशंसा उनके सर चढ़ गयी, और उन दोनों ने अपने आप को हेरा (Hera) और ज्यूस (Zeus) से भी ऊपर समझना और बोलना शुरू कर दिया।  

ग्रीक पौराणिक कथाओं में ज़ीउस (Zeus) देवताओँ के राजा (King of Gods) जाने जाते है और हेरा (Hera) उनकी पत्नी विवाह की देवी (Goddess of Mariage) के रूप में जानी जाती है।  

एक दिन जब सिस्क्स (Ceyx) अपनी पत्नी के पास वापस जा रहा था, ज़ीउस (Zeus) ने सिस्क्स (ceyx)  को मारने और उसके जहाज़ को उलटने के लिए आंधी तूफ़ान भेजा दिया 

अलस्योनी (Alcyone) समुद्र तट पर अपने लापता पति के प्रकट होने के लिए दिन-रात इंतज़ार करती और फिर थक हार कर उसने हेरा से प्रार्थना की ,कि वह सिक्स (cyex) को उसके पास लौटा दे।

हेरा को उस पर दया आ गयी और उसने सिक्स (Ceyx) के शरीर को इंतज़ार करती अलसियोनि (Alcyone) के पास समुन्द्र तट पर पहुंचा दिया ताकि उसे अपने पति का इंतज़ार न करना पड़े। 

अलस्योनी अपने पति को देख कर शोक में डूब गयी, और समुन्दर में डूबकर खुदखुशी करने का फैसला कर लिया। 

लेकिन ज़ीउस (zeus) ने उन दोनों के प्यार को अमर करने के लिए, उन दोनों को सुन्दर पक्षियों में बदल दिया।  

आज भी साल में सात दिनों तक जब ग्रीस में समुन्दर शांत होता है तो माना जाता है की अलस्योनी (Alcyone) और सिक्स (Ceyx) पक्षियों के रूप में नए जीवन को रूप देने आते है।

#लोककथाएं

#हिंदीकहानी


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें